कांकेर. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. शासन प्रशासन निरंतर इस महामारी से बचाव में लगी हुई है. इस लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ जिम्मेदारियां दी गई है. लेकिन प्रदेश में कई जगहों से कुछ अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों को ठीक तरीके से नहीं निभाया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप निलंबन की कार्यवाही देखी जा रही है.
ऐसा ही एक मामला कांकेर मैं देखने को मिला जहां केविड-19 संक्रमण के बचाव कार्य में लापरवाही बरतने के लिए अंतागढ़ नायब तहशीलदार को निलंबित कर दिया गया है. बिना सूचना के मुख्यालय से ही गायब नदारद थी तहसीलदार. जिसपर प्रशाशन ने बड़ी कार्यवाही की है. नायब तहशीलदार एवं प्रभारी तहशीलदार सतरूपा साहू को कार्य में लापरवाही और मुख्यालय में रहने के निर्देश का पालन न करने के लिए निलंबत किया गया है. कांकेर कलेक्टर के. एल.चौहान द्वारा यह कार्यवाही की है.