अम्बिकापुर। कोरोना की दूसरी लहर भले ही खत्म होने की कगार पर है लेकिन वैज्ञानिकों ने तीसरे लहर की भी आशंका जाहिर की है। जिसको लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें सतर्क हैं और लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही दूसरी लहर खत्म होने को है लोगों में फिर से जागरूकता की कमी देखी जा रही है। लोग अनावश्यक भीड़भाड़ वाली जगहों पर आना-जाना कर रहे हैं और मास्क भी नहीं लगाया जा रहा है। ऐसी ही तस्वीर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से सामने आई है। जहां लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। जो कोरोना के तीसरे लहर को न्योता देने से कम नहीं है।
आपको बता दें कि अम्बिकापुर शहर का देवीगंज रोड, जय स्तंभ चौक, अग्रसेन चौक, चौपाटी, घड़ी चौक, गांधी चौक, गुदरी चौक ऐसी जगह हैं जहां हर वक्त लोगों की भीड़ रहती है। ऐसी जगहों पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हो जाता है लेकिन यहां लोगों में कोरोना के तीसरे लहर को लेकर कोई खौफ़ नजर नहीं आ रहा है। लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं।
गौरतलब है कि सरगुजा जिले में अब तक 33491 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 33039 रिकवर्ड हुए हैं। वर्तमान में 207 एक्टिव केस है। अब तक 245 की कोरोना से मृत्यु हुई है।
वैसे तो सरगुजा जिले में इन दिनों कोरोना कंट्रोल में है लेकिन ऐसे ही लापरवाही बरती गई, तो आगे चलकर कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने की संभावना है। इधर तीसरे लहर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। फ़िर भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। जिसका अंजाम आगे चलकर बुरा हो सकता है।
देखिए वीडियो-