
रायपुर.. छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में एक और घोटाले की जांच शुरू हो गई है.. ईडी की टीम राज्य में 18 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही कर रही है..विश्वस्त सूत्र बताते है कि यह घोटाला 500 करोड़ से ऊपर का है..इधर इस घोटाले भनक लगते ही सिसायत भी अपने चरम पर है..भाजपा के एक्स हैंडल से एक मीम पोस्ट किया है..जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को ऑपरेशन महादेव बताया जा रहा है..तो वही दूसरी ओर महादेव सट्टा एप का जिक्र किया गया है..और इस मीम के जरिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा गया है!.
बहरहाल प्रदेश में जिस घोटाले को लेकर ईडी मौजूदा समय में सक्रिय नजर आ रही है..वह मेडिकल टेंडर घोटाले का है..जिसमें लगभग 5 सौ करोड़ से ऊपर के घोटाले की खबरे मिल रही है!.
छत्तीसगढ़ में ईडी कई घोटालों की जांच कर रही है..जिसमें कोल घोटाला, शराब घोटाला, महादेव सट्टा एप, डीएमएफ घोटाला शामिल है..कोल घोटाले में तो कई कारोबारियों सहित तीन आईएएस अफसर व एक राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जेल में है..वही शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल सहित कई कारोबारी जेल में है.. सट्टा एप मामले में भी बड़ी कार्यवाही हुई है..प्रदेश के कई आईपीएस अधिकारी ईडी के रडार पर है..और अब मेडिकल टेंडर घोटाला सामने आया है..जिसकी तहकीकात ईडी कर रही है..18 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही जारी है..
हालांकि ईडी ने मेडिकल टेंडर घोटाले को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है..लेकिन इस मामले ने भी अगर जांच तेज हुई तो..कई सफेदपोश ईडी के रडार में पर हो सकते है!.