बलरामपुर..प्रदेशव्यापी आव्हान पर आज पंचायत सचिवों ने एक दिवसीय हड़ताल पर रहे ..पंचायत सचिवो ने नियमितीकरण व पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है..इसके साथ ही सचिवों ने प्रदेश के 65 विधायको का अनुशंसा पत्र भी प्रेषित किया है..
जिले में पदस्थ पंचायत सचिवों के मुताबिक वे वर्ष 1998 से पंचायती राज व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका अदा करते आ रहे है..लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अब पंचायत सचिवों की पदस्थापना वर्ष 2008 से मानी जा रही है..जिससे वे पेंशन व्यवस्था से वंचित रह जाएंगे ..और इसी मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है..
पंचायत सचिवो का कहना है..की 29 विभागों के लगभग 200 कार्यो में वे संलग्न रहते है..बावजूद इसके उन्हें वेतन भी सही समय पर नही पाता.. पंचायत सचिवों का आरोप है..की राज्य सरकार के पास प्रदेश के ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिवों को राशि आबंटन के नाम पर वेतन भुगतान नियमित समय पर नही हो पाता ..यही नही पंचायत सचिव अब मांगे नही माने जाने पर आंदोलन के मूड में है..