
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के राजेंद्रनगर में आज छात्रों के पढ़ाई, कौशल विकास और आत्मविकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री श्याम लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया।
लाइब्रेरी के संचालक साकेत केडिया ने बताया कि इस पहल से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिससे वे बेहतर अध्ययन संसाधन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी का उद्देश्य युवाओं को एक शांत और सुव्यवस्थित अध्ययन माहौल प्रदान करना है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “आज के दौर में युवा सही मार्गदर्शन के अभाव में किताबों से दूर होते जा रहे हैं और मोबाइल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। इस तरह की लाइब्रेरी से उन्हें अध्ययन की ओर प्रेरित करने में मदद मिलेगी।”
इस अवसर पर रामेश केडिया, विनोद केडिया, प्रमोद केडिया, नामदेव, लक्ष्मी मिश्रा, आकाश दुबे, रजत सिंह, राहुल सिंह, प्रिया जायसवाल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लाइब्रेरी के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के छात्रों और शिक्षा प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला। यह पहल न केवल पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक दिशा भी प्रदान करेगी।