Breaking : प्रदेश के इस ज़िले में 22 नए पॉजिटिव मरीज़.. पुणे से लौटे थे संक्रमित, इलाक़े को किया गया सील

बलौदाबाजार. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफ़ा हो रहा है. प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो गए हैं. आज बलौदाबाजार में कोरोना मरीज़ मिले है. यहां से 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

सभी मरीजों को रायपुर एम्स लाने की तैयारी की जा रही है. बलौदाबाजार में मिले कोरोना संक्रमित मरीज पुणे से वापस लौट कर घर पर कवारेंटाइन थे. जिला प्रशासन ने की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. कोरोना मरीज मिलने पर नाका नम्बर 01 से महारानी चौक तक सील किया गया है.