
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर नगर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी बाइक तो अब ट्रैक्टर तक को चोरों ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित आमजन अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। “चोर चुस्त, पुलिस सुस्त” की कहावत यहां पूरी तरह चरितार्थ हो रही है।
कमलेश्वरपुर में बड़ी चोरी, ट्रैक्टर ले उड़े चोर
मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमलेश्वरपुर में रहने वाले बरकत खान के घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों ने देर रात चुरा लिया। चोर इतनी सफाई से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए कि आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। यह घटना खास इसलिए भी है क्योंकि यह इलाका घनी आबादी वाला है और मुख्य सड़क के नजदीक स्थित है। इसके बावजूद चोरों ने ट्रैक्टर चोरी कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
चोरी की यह वारदात कमलेश्वरपुर बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर हुई है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या पुलिस की रात्रि गश्त महज औपचारिकता बनकर रह गई है? जिस आत्मविश्वास और बेखौफ अंदाज़ में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें पुलिस की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। अगर पुलिस रात में सक्रिय गश्त कर रही होती, तो शायद चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाते।
ग्रामीणों में बढ़ा डर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठी उंगलियां
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अपने वाहनों और घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास डगमगाने लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त को मजबूत किया जाए और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।