मैनपाट महोत्सव में “हाय रे! सरगुजा नाचे” गीत में झूमे लोग … फ़िर दिलीप ने गाया “तेरे आने का गम”

अम्बिकापुर। एक साल के लम्बे इंतजार के बाद शनिवार की दोपहर मैनपाट की सुनहरी धूप में मैनपाट महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव में संस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने हज़ारो की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के शुरुआत में सरगुजिहा गायक संजय सुरीला ने “हाय रे! सरगुजा नाचे गीत से सबको झूमा दिया।

Random Image

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ संस्कृति का पारंपरिक त्यौहार करमा पर गायक संजय सुरीला द्वारा गाया गया। “हाय रे! सरगुजा नाचे” गीत ने प्रदेशभर में प्रसिद्धि प्राप्त की है। वहीं महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे हज़ारो दर्शक अपने पारंपरिक त्यौहार का गाना अपनी भाषा मे सुनकर झूम उठे।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी ने भी “अरपा पैरी के धार..महानदी हे अपार” गाने के बाद एक बॉलीवुड गाना “तेरे आने का गम” गाकर माहौल और भी रंग बिरंगा कर दिया। बता दें कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ समेत देश के बड़े कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।