Breaking : बलरामपुर में हुई हथिनी की मौत मामले में सरकार ने निलंबन की कार्रवाई तो कर दी …लेकिन सूरजपुर में दो हथिनी की मौत पर कार्रवाई.?

रायपुर. सरगुजा संभाग के सूरजपुर और बलरामपुर ज़िले में बीते दिनों हुई.. 03 हथिनी की मौत मामले में राज्य सरकार ने पहली कार्यवाही की है.

राज्य शासन ने बलरामपुर वन मंडल के राजपुर वनपरिक्षेत्र के रेंजर अनिल सिंह को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी और बड़े अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है.

गौरतलब है कि 09 जून को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर बांध के पास एक गर्भवती हथिनी का शव मिला था.. और उसी शाम गर्भवती हथिनी के शव के कुछ दूरी पर एक और हथिनी का शव मिला था. जिसके बाद से वन अमले में हड़कंप मचा हुआ था.

लेकिन उसी के अगले दिन सूरजपुर से सटे बलरामपुर ज़िले के राजपुर वनपरिक्षेत्र में एक और हथिनी का शव मिला. जो सप्ताहभर पुराना बताया गया. इधर लगातार तीन दिनों में तीन हथिनी की मौत के बाद पूरे राज्य में बवाल मच गया.

जिसके बाद आज राज्य सरकार ने बलरामपुर के राजपुर वन परिक्षेत्र के एक रेंजर को निलंबित कर दिया है.. लेकिन राज्य सरकार की इस कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे है.. क्योंकि सूरजपुर और बलरामपुर मिलाकर 03 दिन में 03 हथिनी की असमय मौत हुई.. लेकिन सरकार ने सिर्फ बलरामपुर ज़िले के रेंजर को निलंबित किया. जबकि सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में भी दो हथिनी की मौत हुई है. लेकिन यहां के वन विभाग के किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.. जो समझ से परे है.

f9d5a790a97657d24d3a05898912431e93542318
db4a1f0b6a1580a753c8c9618b860cd359a6f4c0
90823ca6bae584319c8322e570c58072b0e54099