बलरामपुर ..नगर पालिका के लिए आज अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पूरी हो गई..इसी के साथ ही कांग्रेस के गोविंद राम व कांग्रेस के ही नवीन गुप्ता उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए..जिसकी घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर व्ही कुजूर ने प्रमाण पत्र देते हुए की..
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आज अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने की तिथि निर्धारित की गई थी..और आज ही नव निर्वाचित पार्षदों को पद एवम गोपनीयता की शपथ लेनी थी..और आज मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार में स्थित आडिटोरियम में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह की मौजूदगी में एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने शपथ दिलाई..जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के तहत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई..
नगरीय सत्ता में काबिज होने बहुमत धारी दल कांग्रेस में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों पर आपसी सहमति नही बन पाने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया की गई..जिसमे अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के गोविंद राम व सुन्दरमनी मिंज तथा भाजपा के साकल राम ने नामांकन दाखिल किया था..जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के नवीन गुप्ता व नरगिस खातून तथा भाजपा से प्रवीण गुप्ता ने नामांकन फार्म भरा था..और नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान साकल राम ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया..जिसके बाद अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला सुन्दरमनी मिंज व गोविंद राम के बीच हुई..जिसमे गोविंद राम को 9 वोट मिले..इसी तरह उपाध्यक्ष पद के नवीन गुप्ता को 6,प्रवीण गुप्ता को 6 व नरगिस खातून को 3 वोट मिले..इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव को टाई घोषित करते हुए..पर्ची सिस्टम से उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराया गया ..और नवीन गुप्ता उपाध्यक्ष चुने गए..
बता दे कि 15 वार्डो वाले बलरामपुर नगर पालिका परिषद में 8 पार्षद कांग्रेस के ,4 पार्षद भाजपा के व 3 निर्दलीय पार्षद चुनाव जीत कर नगर पालिका पहुँचे थे..लेकिन अध्यक्ष के नाम पर कांग्रेस में आपसी सहमति नही बन रही थी..और काफी खींचतान के बाद भी सहमति नही बनने पर अध्य्क्ष चुनने निर्वाचन की प्रक्रिया का सहारा लिया गया..