
रायपुर..मानसून सत्र के दूसरे दिन अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान सरगुजा क्षेत्र में एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठाया..जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में सरगुजा क्षेत्र में 12 सौ एम्बुलेंस चलती थी..जिसे अब बढ़ाकर 15 सौ कर दिया गया है..
उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग विभाग करता है..इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में घोषणा की, कि एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग को सरकार पब्लिक डोमेन में लाएगी..जिससे पता चल सकेगा कि एम्बुलेंस कहा है!..
बता दे कि आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाने से ग्रामीणों की मौतों का आंकड़ा छिपा नहीं है.. एंबुलेंस की कमी से जूझ रही स्वास्थ्य विभाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर उपचार के लिए मरीजों को लाने जाने के लिए निजी संसाधनों का सहारा लेना पड़ता है..और उसमें भी समय की पाबंदी का खामियाजा मरीजों को असमय काल के गाल में जाकर चुकाना पड़ता है!.
बहरहाल मुख्यमंत्री साय के गृह संभाग में एंबुलेंस की बढ़ोत्तरी और एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग सही तरीके से हो तो..इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा!.