
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पोस्ट परिसर से तड़के चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। ड्यूटी के दौरान हुए विवाद के बीच एक आरपीएफ जवान ने अपने ही साथी पर सर्विस राइफल से गोली दाग दी, जिसमें प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। यह सनसनीखेज घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जिसने पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साथी पर गोली चलाने वाले जवान का नाम के.एस. लादेर बताया जा रहा है। गोली लगते ही पीके मिश्रा वहीं ढेर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी तुरंत आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों और ड्यूटी के दौरान हुए विवाद की वास्तविक वजह सामने नहीं आ पाई है।
आरपीएफ के अधिकारियों ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी है। फायरिंग की घटना ड्यूटी स्थल पर कैसे और क्यों हुई, क्या विवाद अचानक बढ़ा या इसके पीछे कोई पुराना मतभेद था। इन बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। साथी जवान की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही पूरी सच्चाई स्पष्ट होने की उम्मीद है।
रेलवे परिसर के भीतर घटी इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी के दौरान कर्मियों के मानसिक दबाव को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला हत्या का होने के कारण क़ानूनी प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस और आरपीएफ दोनों स्तर पर जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जप्त
Chhattisgarh News: गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत.!
Chhattisgarh News: सिर्फ 16 साल की उम्र में शादी! प्रशासन की एंट्री, तुरंत रुकवाया रिश्ता




