रायपुर। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी मदिरा दुकान पण्डरी में प्राथमिक जांच में 29 लाख रूपए की कमी का मामला पकड़ में आने पर संबंधित सेल्समेन को सेवा से मुक्त करने के साथ ही अंतर की राशि मैनपावर एजेंसी से वसूल कर जमा करायी गई।
इसी प्रकार मदिरा दुकान हीरापुर में 16 लाख रूपए तथा मदिरा दुकान सरोना में 17 लाख रूपए कम जमा होने का मामला पकड़ में आते ही दोनों दुकानों के सेल्समेनों को सेवा से हटा दिया गया है तथा अंतर की राशि की वसूली संबंधित मैनपावर एजेंसियों से किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मदिरा दुकान के मदिरा की बिक्री एवं जमा राशि का नियमित रूप से ऑडिट सीए कंपनी द्वारा किया जाता है। बिक्री एवं जमा राशि में अंतर की राशि संबंधित मैनपावर एजेंसी से वसूल की जाती है।
अंतर की राशि वसूल ना होने की स्थिति में विभाग द्वारा संबंधित दोषी सेल्समेनों के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी।