
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत माता कर्मा चौक में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर चोरी और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दे दिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब सामने आया कि आरोपी युवक पहले रात में भी महिला आरक्षक के घर के बाहर उत्पात मचाकर भागा था। पुलिस अब इस दुस्साहसी युवक की तलाश में जुट गई है।
रात में गाली-गलौज और तोड़फोड़, पुलिस ने डांटकर भगाया
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर पुलिस विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौटी थी। रात करीब 11 बजे तिलसिंवा निवासी बीरू सिंह नामक युवक उनके घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए सीमेंट की सीटें तोड़ दीं। महिला आरक्षक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को फटकार लगाकर भगा दिया।
सुबह घर में घुसा, बच्चे को डराकर की वारदात
हैरत की बात यह है कि अगले ही दिन सुबह जब महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थी, आरोपी युवक फिर उनके घर पहुंचा और अंदर सो रहे बच्चे को डराकर घर में घुस गया। युवक ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब 20,000 रुपये नकद और एक कीमती लैपटॉप चुरा लिया। वारदात के दौरान आरोपी का रियलमी मोबाइल फोन मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
महिला पुलिसकर्मी दहशत में, पुलिस कर रही जांच
पीड़ित महिला आरक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह वही युवक है जो रात में भी उत्पात मचाकर भागा था और अब चोरी जैसी गंभीर घटना को अंजाम दे गया। पुलिस मोबाइल फोन और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।