अम्बिकापुर। इलाज कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे एक मरीज की जेब से बदमाशों ने पांच हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए टोकन लेने की कतार में खड़ा था, इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने उसकी जेब काट ली। घटना के बाद जब मरीज को पैसे गायब होने का एहसास हुआ तो उसने अस्पताल परिसर में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार पीड़ित मरीज मैनपाट क्षेत्र से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए आया था। अस्पताल में उस समय काफी भीड़ थी, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत अस्पताल में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में दर्ज कराई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना से मरीजों और उनके परिजनों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें –
Photo’s Gallery: कांप उठा जशपुर, शून्य के करीब पहुंचा पारा, खेतों और गाड़ियों पर जमी बर्फ
