
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 8 दिन बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव उसके ससुराल में बाथरूम के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मायके पक्ष के परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी को सिरे से खारिज करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद जब शव को अस्पताल लाया गया तो वहां माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक-दूसरे पर चप्पलों से वार करते हुए मारपीट की खबर सामने आई है। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
यह पूरी घटना अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –
गांजा तस्करी की फिराक में था तस्कर, आबकारी उड़नदस्ता टीम ने दबोचा; भागते समय गिरा, हुआ घायल