
अम्बिकापुर। बतौली थाना क्षेत्र के लैगू गांव में एक युवक की आपसी विवाद के दौरान हत्या हो गई। घटना के तीन दिन बाद युवक की मौत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को लैगू निवासी निंदू कुजूर का पड़ोसी राजेश नगेसिया से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान राजेश ने बांस के डंडे से निंदू के पेट में वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चोट के बाद निंदू को खाने-पीने में दिक्कत होने लगी और इलाज भी कराया गया, लेकिन 17 अप्रैल को नहाने के दौरान वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बतौली थाना में मर्ग क्रमांक 35/25 दर्ज किया गया। मर्ग जांच के दौरान पंचनामा और मृतक के परिजनों के बयान लिए गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में निंदू की मौत का कारण पेट और फेफड़े में गंभीर चोट बताया गया।
जांच में स्पष्ट हुआ कि झगड़े के दौरान आरोपी राजेश नगेसिया ने जानलेवा हमला किया था, जिससे निंदू की मौत हुई। इसके आधार पर बतौली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 49/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई में बतौली थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट, आरक्षक राजेश खलखो, रामदेव, रविनारायण, भगलू राम व आनंद की अहम भूमिका रही।