Illegal Timber Transportation: अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में गुरुवार की रात अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल 14 नग चिरान लोड टाटा वेंचर वाहन को वन विभाग ने लक्ष्मणगढ़ से मोहनपुर जाने वाले मार्ग में रेण नदी पुल के ऊपर से घेरा बंदी कर जप्त किया।
वन विभाग को गुरुवार की रात को 2 बजे मुखबिर से सूचना मिली की सफेद रंग की बंद गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वन अमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौक-चौराहों पर गस्ती शुरू किया और रात 3 बजे लक्ष्मणगढ़ की ओर से आ रहे टाटा वेंचर वाहन को मोहनपुर रेण नदी पुल के ऊपर रोककर जांच किया गया, तो पाया कि उक्त वाहन में 14 नग चिरान लोड था।
लकड़ी के संबंध में कागजात की मांग की गई। किसी भी तरह के कागजात नहीं पेश करने पर लकड़ी और टाटा वेंचर वाहन क्रमांक CG 04 HD 7452 को जप्त कर वन चौकी उदयपुर लाया गया। वन अधिनियम की धाराओं के तहत अग्रिम कार्यवाही वन अमला द्वारा की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वनपाल चंद्र भान सिंह, अशोक सिंह, शशि कांत सिंह, वनरक्षक दिनेश तिवारी, ऋषि, धनेश्वर सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, सहीस कपूर शामिल रहे।
दर्दनाक सड़क हादसा: ऐसी खौफनाक थी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा ट्रक का टायर, 10 लोगों की मौत
South Actor Mohanlal Passed Away: साउथ के इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, गंभीर बीमारी ने ली जान