कोरबा. कोयला निकालने के दौरान दो लोगों की मृत्यु कहा था सामने आया है. रेत और मिट्टी में दबने से दो लोगो की मौत हो गई है. पुरानी बस्ती मांझी मोहल्ले के रहने वाले है, मृतक शिवलाल मांझी और लक्ष्मीन मांझी. ये दोनों हसदेव नदी किनारे कोयला निकालने के खुदाई लिए खुदाई कर रहे थे.
दरअसल आज सुबह कोरबा जिले के यहां से नदी के किनारे दो लोग जिनका नाम शिवलाल मांझी और लक्ष्मी मांझी है, कोयले की अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे. कोयला खुदाई के दौरान रेत और मिट्टी में दब जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों द्वारा आजम घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो दोनों मृत अवस्था में दबे दिखाई मिले. जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच कर कार्यवाही की जा रही है.
अवैध रूप से कोयला उत्खनन करने का मामला कोरबा में पहले भी कई बार देखा जा चुका है. जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन को कोयले की इस अवैध उत्खनन को रोकने हेतु कठोर कदम उठाने की सख्त आवश्यकता मालूम होती है.