अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. आईजी सरगुजा द्वारा नशे के अवैध सौदागरों के विरुद्ध छेड़े गये अभियान में स्थानीय पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में नाकेबंदी कर वंशीपुर घाट में बिना नम्बर की एक सफेद मारुति कार को तलाशी हेतु रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को उस कार में भारी मात्रा में अँग्रेजी शराब और बियर का जखीरा मिला। जिसे जब्त कर वाहन समेत थाने लाया गया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक बिना नम्बर की सफेद मारुति कार झारखंड से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर केरजु-वंशीपुर होते हुये जंगल के रास्ते से गुजरने वाली है।सूचना के बाद पुलिस ने एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम केरजु-वंशीपुर मार्ग में नाकेबंदी के दौरान वंशीपुर घाट के पास सफेद रंग की एक कार नजर आई जिसे तलाशी हेतु पुलिस ने रोका।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी के दौरान कार सवार दो युवक राहुल गुप्ता उर्फ विक्की आ अवधबिहारी गुप्ता 21 वर्ष नर्मदापुर मैनपाट एवं शत्रुघ्न सिंह पैंकरा आ बालम सिंह 23 वर्ष निवासी बरगीडीह बतौली को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली। तो कार में उन्हें 35 नग बियर बॉटल, 50 नग मेकड़ावेल एवं 115 नग रॉयल स्टेज का पौवा कुल 52 लीटर 450 मिली लीटर अँग्रेजी शराब का जखीरा मिला। जिसकी कुल कीमत 33400 रुपये बताई गई है।
पुलिस ने तलाशी के बाद कार समेत पकड़े गये अवैध शराब को जब्त कर थाने ले आई और गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत कार्रवाई करते हुये न्यायालय में पेश किया जहाँ जमानत रद्द होने पर दोनों को जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान एएसआई संतोष तिवारी, आरक्षक दीपक दास, एहसान फिरदौसी, संजय एक्का, अभिषेक राठौर रामनरेश सिंह मौजूद थे।