जशपुर (मुकेश कुमार सिंगीबाहर) आज प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को कृमिनाशक टेबलेट के साथ ही फाइलेरिया की टेबलेट खिलाई गई। जिसमें जशपुर जिले में कई बच्चों को टेबलेट खाने के बाद उल्टी हुई और बीमार पड़ गए। अभी 4 बच्चों को 108 एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल लाया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। सभी बच्चे फ़िलहाल खतरे से बाहर हैं। ये बच्चे दुलदुला विकासखण्ड के ढोढ़ीआरा शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे हैं। जो तबियत बिगड़ने के बाद घर पहुंचे और उल्टियां करने लगे। शिक्षकों ने इस बात की जानकारी बच्चों के परिजनों को नहीं दी जिससे परिजन घबराकर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर कुनकुरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहाँ एसडीएम डी आर रात्रे ने बच्चों का हाल चाल जाना। बीएमओ एस. टोप्पो ने सभी चार बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई है। टेबलेट खाकर प्रभावित बच्चे मोनिका 6 वर्ष 2 री,नेहा 6 वर्ष 2 री,राजनन्दनी 7 वर्ष 3 री,ईशा 7 वर्ष 3 री कक्षा के हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही कुनकुरी विधायक रोहित साय भी अस्पताल पहुंच चुके हैं और स्कूली बच्चों के बीमार होने पर शिक्षकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।