
अंबिकापुर. सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से महज 20 किलोमीटर और सूरजपुर जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर एक ऐसा स्थान है जहां पर आकर मौज मस्ती करने का अपने आप मन होने लगेगा. और मौज मस्ती से थकने के बाद पोखरी मे तैरते रेस्तरां मे स्वादिष्ट व्यंजन का मजा तो आपकी मौज मस्ती की पुरानी थकान दूर कर सकता है. दरअसल ये स्थान अम्बिकापुर-सूरजपुर मुख्य मार्ग मे केनापारा गांव मे विकसित किया गया है. जहां लोग अपने परिवार, दोस्त यार के साथ पिकनिक मनाने और सैर सपाटा करने आते हैं.
बता दें की जिला प्रशासन और एसईसीएल की मदद से विकसित किए गए पर्यटन स्थल. केनापारा की पोखरी मे वोटिंग और वोटिंग के दौरान दिलचस्प नजारा आपको गोवा और केरल ना जा पाने के मलाल को भी दूर कर सकता है. पोखरी मे करीब 1 किलोमीटर की स्पीड वोटिंग के दौरान. कोयला खदान से निकली मिट्टी के उंचे-उंचे टिले और उनमे बिखरी हरियाली के बीच 3-4 सौ फिट गहराई वाला हरा पानी देखकर आप रोमांचित हो उठेंगे. पोखरी मे वोटिंग के लिए निर्धारित किराए की बात करें. तो सामान्य वोट मे. स्पीड वोटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 50 रूपए किराया है. और वहीं अगर आप अपने परिवार के साथ पूरा वोट बुक करते हैं तो आपको महज 500 रूपए किराया चुका कर. शानदार वोटिंग को लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा यहां व्हीआईपी वोट की भी व्यवस्था है. जिसमे वोटिंग करने के लिए 100 रूपए प्रतिव्यक्ति और पूरा वोट बुक करने मे मात्र 700 रूपए चुकाना होगा.
ग्राम पंचायत तेलईकछार, केनापारा मे एसईसीएल की ओपन कास्ट माईन्स के अथाह गड्ढे मे भरे पानी और पोखरी को विकसित करने के लिए अब तक 1 करोड 97 लाख रूपए खर्च किए जा चुके हैं. जिससे इस पोखरी मे केज स्थापित कर मछली पालन, वोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी कि पानी मे तैरते रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है.
नीचे वीडियो में देखिए. केनापारा पोखरी का मनमोहक दृश्य.




