बिलासपुर..जिले के पुलिस ने ज्योतिष विद्या के माध्यम से हवन पूजन और अन्य क्रियाओं के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले सायबर ठग का पर्दाफाश किया है..पुलिस ने सायबर सेल की मदद से ममपोडगंज प्रयागराज उत्तरप्रदेश निवासी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिनव त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है!..
दरअसल इन दिनों बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सायबर अपराध की रोकथाम के लिए ऑपरेशन प्रहार चला रही है..और इसी कड़ी में पुलिस ने सरकंडा थाने में दर्ज 420 के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है..
पुलिस के मुताबिक 10 जनवरी 2024 को सरकंडा थाने में सोनगंगा कालोनी निवासी एक महिला ने हवन पूजन के नाम पर ऑनलाइन 36 लाख 73 हजार रुपयों की ठगी का शिकार होने के बाद पहुँची थी..बता दे कि पीड़िता कुछ दिनों से अस्वस्थ थी..और उसने ज्योतिष विद्या के जरिये उपचार के लिए गूगल के सर्च इंजन के माध्यम से हनुमंत निकेतन डॉट कॉम साइट पर जाकर विजिट किया था..जिसके बाद शातिर सायबर ठग के द्वारा महिला से फोन पर सम्पर्क किया..और महिला से आशीष त्रिपाठी ने हवन पूजन के नाम पर 3350 रुपये जमा करा लिया..जिसके बाद महिला से हवन-पूजन,दान दक्षिणा,गौदान विंध्यवासिनी दान,मारन क्रिया जैसी अन्य पूजा के नाम पर ऑनलाइन 36 लाख 73 हजार रुपये जमा करा लिया था..और महिला को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तब उसने पुलिस में शिकायत दी थी..
वही पुलिस ने सायबर सेल की मदद से महिला से ठगी करने वाले आशीष त्रिपाठी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है!..