छत्तीसगढ़ Breaking : इन दो जिलों से 58 नए कोरोना मरीजों की पहचान.. प्रदेश में 2134 पहुंचा एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा!.. By Parasnath Singh - June 20, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी-अभी 58 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमें राजनांदगांव से 53 व दुर्ग से 05 शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2134 हो गई है.