दुर्ग. पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु घर पहुंच सेवा प्रदान करने के लिए इच्छुक सदस्य/व्यक्ति को वार्ड वार वालंटियर नियुक्त किया गया।
कार्य में नियुक्त सक्रिय वॉलिंटियर को कार्य के दौरान संक्रमण का खतरा बना रहता है एवं विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए वॉलिंटियर की सेवाएं लॉक डाउन के दौरान समाप्त करते हुए उनको जारी किए गए आईडी को निरस्त कर दिया गया है तथा इसका आदेश भी उपायुक्त तरुण पाल लहरे ने जारी कर दिया है.अब वॉलिंटियर को जारी किए गए सभी आईडी अमान्य होंगे तथा वॉलिंटियर अपनी आईडी कार्ड संबंधित जोन के नोडल अधिकारी के पास जमा करेंगे।
जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र के अंतर्गत नियुक्त वॉलिंटियर अपना आईडी कार्ड उप अभियंता रमन शर्मा, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त वॉलिंटियर अपना आईडी कार्ड उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त वालंटियर अपना आईडी कार्ड श्वेता वर्मा, जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त वालंटियर अपना आईडी कार्ड उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम एवं जोन क्रमांक 5 सेक्टर क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त वॉलिंटियर अपना आईडी कार्ड उप अभियंता श्वेता महेश्वर के पास जमा करेंगे।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान होम डिलीवरी की सेवा प्रदान करने के लिए भिलाई निगम क्षेत्र में इच्छुक व्यक्तियोंध्स्वयंसेवी को वॉलिंटियर नियुक्त किया गया था जिनको जारी की गई वॉलिंटियर पहचान पत्र अब अमान्य कर दी गई है।