मुंगेली. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा घर से नहीं निकलने की अपील की जा रही है. लेकिन फ़िर भी कतिपय लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नज़र आ रहे हैं.. और इसी को देखते हुए प्रशासन ने नया पैंतरा अपनाया है.
दरअसल अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूमने वालों पर प्रशासन अलग तरह से कार्रवाई कर रही है.. और बाहर घूमते दिखने वाले लोगों के पर हाथ में पम्पलेट रखवाकर, फ़ोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर रही है. जिससे कि लोग अपने घर से नहीं निकलें.
पम्पलेट में लिखा है. मैं संक्रमण फैलाऊंगा पर सावधानी नहीं बरतुंगा, मैं अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए देश को खतरे में डाल सकता हूँ..