नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी के कार्य में भारी गड़बड़ी.. फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाकर 13.99 लाख रुपये कर दिये ख़र्च.. रामनगर सरपंच और तत्कालीन सचिव के ख़िलाफ़ FIR के निर्देश!

सूरजपुर..(पारसनाथ सिंह)..जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत रामनगर में सरपंच द्वारा 14वें वित्त की राशि व नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी के कार्य में भारी अनियमितता की गई है। जिसकी शिकायत समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया है।


शिकायत पत्र में ग्रामवासियों द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत रामनगर द्वारा किए गए अनियमितता की बिंदुवार क्रमांक 1 से 7 तक विस्तृत उल्लेख कर शिकायत किया गया है। जिसकी जांच सूरजपुर जनपद सीईओ द्वारा कराकर जिला पंचायत को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

जांचकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सरपंच एवं तत्कालीन सचिव तुलाराम यादव ग्राम पंचायत रामनगर के द्वारा 14वां वित्त की राशि को, नियमों का अवहेलना करते हुए प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार पीएफएमएस के माध्यम से न करते हुए, 14वां वित्त की राशि 13,99800 रुपये फर्जी दस्तावेज तैयार कर व्यय किया गया है, न कोई प्राक्कलन तैयार किया गया और न ही कोई तकनीकी स्वीकृति ली गई है, के संबंध में जनपद पंचायत सीईओ द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

प्राप्त जांच प्रतिवेदन का प्रकरण तैयार कर पंचायत राज अधिनियम की धारा 39, 40 एवं 92 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए एवं एफआईआर दर्ज कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर को एवं जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है।