रविवार को छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहेगा, मौसम वैज्ञानिक ने ये कहा…

छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर से जनवरी के पहले सप्ताह में भी ठंड का असर कम रहने की संभावना है. अनुमान यह भी है कि रविवार को बादल छाएंगे, जिससे रात को पारा और ऊपर की ओर जा सकता है. वर्तमान में तापमान सामान्य से अधिक होने की वजह से रात में भी ठंड का असर कम है.

पिछले पांच दिनों से राजधानी में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. चौबीस घंटे में भी रात को पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक होने की वजह रात में गर्मी का अहसास हो रहा है और आधी रात के बाद ही ठंड का मामूली असर हो रहा है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि शनिवार को मौसम में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना कम है मगर रविवार से अचानक दक्षिणी हिस्से खासकर बस्तर में बादल छाने के आसार हैं. जिससे तापमान में एक से दो डिग्री तक वृद्धि हो सकती है.

उनके मुताबिक सात जनवरी तक ठंड बढ़ने की संभावना काफी कम है. वर्तमान में प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी हवा का प्रवेश हो रहा है जिसमें ठंडकता ना के बराबर है. गुरुवार के बाद ही इसकी दिशा बदलने की संभावना है.