
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता के उद्देश्य से सीतापुर जनपद में एक नई पहल की गई है। शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का ने ‘आवास यान’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यान आगामी दिनों में सीतापुर ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में पहुंचकर योजना से जुड़े लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ग्रामीणों को देगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ एस. के. मरकाम, जनपद सदस्य जन्मजेय प्रभाकर, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान “मोर दुआर साय सरकार” महाअभियान पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों तक योजनाओं की सीधी पहुँच सुनिश्चित की जा रही है।
जनपद अध्यक्ष ने किया सर्वे, हितग्राही को दिलाया योजना का लाभ
कार्यक्रम के बाद जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का ने ग्राम भंवराडाँड़ में चल रहे सर्वे अभियान में खुद शामिल होकर इसकी प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से शांति बाई नामक ग्रामीण महिला का सर्वे कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने की प्रक्रिया पूरी की।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार हर जरूरतमंद को पक्का मकान दिलाने के लिए कटिबद्ध है। यह सर्वे उन सभी लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो अब तक इस योजना के लाभ से वंचित रह गए थे।”
उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराएं, ताकि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को समय पर मिल सके। इस मौके पर स्थानीय सरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।