पुलिस के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था संभाल रहे NCC कैडेट्स का किया गया सम्मान.. ब्रिगेडियर समेत सेना के अन्य अधिकारी रहे मौजूद..

0
264
Spread the love

रायपुर. प्रदेश की राजधानी में यातायात व्यवस्था संभाल रहे कैडेट्स का सम्मान कार्यक्रम संचालित किया गया. सम्मान कार्यक्रम में सेना के अधिकारी रायपुर NCC ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर JS भारद्वाज और CG27 NCC बटालियन कमांडिंग ऑफिसर चेतन गुरुबकक्ष शामिल हुए.

रायपुर के चौराहों में लगन के साथ तैनात NCC कैडेट्स का सम्मान किया गया है. कोरोना के दहशत के बीच पिछले कुछ दिनों से शहर के कई चौराहों पर NCC कैडेट्स पुलिस के साथ सेवाएं दे रहे हैं. चौराहों पर तैनात सभी कैडेट्स कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र है. जो पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पूरी लगन के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनकी हौसला अफजाई के लिए रायपुर स्थित सेना की बटालियन के अधिकारी, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा इन कैडेट्स के सम्मान समारोह में शामिल हुए और इन्हे सम्मानित किया गया.

About The Author