रायपुर। अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे की जान बचाने की मार्मिक जानकारी मिलने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संवेदना का परिचय दिया है। उन्होंने मोहम्मद इमरान कुरैशी को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पुरस्कार देने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 03 जून 2018 को महासमुंद वार्ड नम्बर 14 निवासी टीकम साहू के 09 वर्षीय पुत्र देवकुमार अपने घर के पास खेलते हुए बिजली तार के लोहे खंभे से चिपककर बेहोश हो गया था। घटनास्थल पर लगभग 200 लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, लेकिन किसी का बच्चे की जान बचाने का उपाय नहीं सुझा। तभी अचानक युवक मोहम्मद इमरान कुरैशी ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए उस बालक के पैरों को खींचकर बिजली के खंभे से अलग करके उसकी जान बचाई।