Breaking : सीएम भूपेश बघेल की हाई लेवल बैठक शुरू…. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला… लॉकडाउन तो नहीं, पर बेहद सख़्त गाइडलाइन का अनुमान

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी हो सकती है। राज्य में लॉकडाउन होगा कि नहीं होगा। इस पर अभी कोई बात सामने निकलकर नहीं आई है लेकिन नियमों में कडाई की जाएगी यह तय है।

उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा विधायक शिशुपाल शोरी और शकुन्तला साहू मौजूद हैं।