
धमतरी। शहर में नशे के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के तहत धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंडोर स्टेडियम के पास हेरोइन बेचते हुए पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से हेरोइन समेत नकदी, मोबाइल फोन और कार जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 21 हजार 400 रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि सोनी, पिता मोतीलाल, उम्र 39 वर्ष, निवासी जोधापुर वार्ड, धमतरी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2.920 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन, एक मारुति कार और नकद राशि बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नशे की बिक्री में संलिप्त पाया गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की गई।
मामले में कोतवाली थाना धमतरी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि धमतरी पुलिस नशे के पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और सप्लायर से लेकर उपभोक्ताओं तक हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।




