बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन सड़क किनारे बनी डबरी (जलाशय) में जा घुसी। इस दुर्घटना में वाहन में सवार छह लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला, एक बच्ची और चार पुरुष शामिल हैं। यह दर्दनाक घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढाबग़ीचा के पास मुख्य मार्ग पर घटी, जब स्कार्पियो कुसमी से अंबिकापुर की ओर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी डबरी में जा घुसी। वाहन पूरी तरह पानी में डूब गई, और वाहन में सवार लोग बाहर निकलने में असमर्थ हो गए। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और किसी तरह चालक को बाहर निकाला गया, परंतु गाड़ी में फंसे बाकी लोगों को बचाया नहीं जा सका।
इस हादसे में मारे गए लोगों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। साथ ही, हादसे की वजहों की जांच की जा रही है कि कहीं वाहन में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी, या फिर यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में हुई बड़ी घटना, गर्म खिचड़ी गिरने से 10 महिलाएं झुलसीं
एक बार लगाएं, 5 साल तक कमाएं! इस किसान ने केले की खेती में 50 हजार लगाकर की 2.70 लाख की कमाई