फटाफट न्यूज़ (सीतापुर)- अनिल उपाध्याय
Ambikapur News:- दिल की बीमारी से ग्रसित मरीज का हार्ट अटैक के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफल इलाज किया गया।विकासखंड मैनपाट के तराई गाँव पेट निवासी 65 वर्षीय मो मुस्लिम को सीने में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। जहाँ उनका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉ नीरज कुशवाहा एमडी मेडिसिन ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। मरीज जाने की स्थिति में नही था इसलिए उसने अपनी आर्थिक और पारिवारिक स्थितियों का हवाला देते हुए यही उपचार करने की बात कही। जिसके बाद डॉ नीरज ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करते हुए उसका उपचार शुरू किया।पांच दिनों तक चले इलाज के बाद मरीज की तबीयत में काफी सुधार नजर आया।फिलहाल मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इस संबंध में डॉ नीरज कुशवाहा ने बताया कि आर्थिक मामलों में हमारा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है।यहाँ के लोग महंगा उपचार कराने में सक्षम नही होते।ऐसे मरीजों के साथ मेरी यही कोशिश रहती है कि कम खर्चे पर उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छे से इलाज हो जाये। यहाँ के उपचार से किडनी लकवा बीपी शुगर थाइराइड जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी काफी लाभ मिला है।