Breaking : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मीडिया बुलेटिन.. जानिए छत्तीसगढ़ में अबतक की कोरोना से जुड़ी पूरी जानकारी

रायपुर. WHO Situation Report – 139 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 6799713 व्यक्ति संक्रमित हैं.. और अभी तक कुल 397388 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 256611 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है.. और कुल 7200 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 92598 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है. अभी तक के 86719 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं.. तथा 4721 की जांच जारी है.

आज कुल 25 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए. मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से कुल 03 (जिला जशपुर से 02 व रायगढ़ से 01) कोविड अस्पताल माना रायपुर से 07 (बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, महासमुंद, दुर्ग व धमतरी से 01-01), कोविड अस्पताल बिलासपुर से 12 (बिलासपुर से 07, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 03, कोरबा से 02), मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से 03 (कोरिया से 02 व सूरजपुर से 01)। विगत रात्रि कुल 17 पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। कोविड अस्पताल माना रायपुर से 04 (कोरबा से 02, रायपुर व मुंगेली से 01-01), मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से 07 (राजनांदगांव), एम्स रायपुर से 06 (महासमुंद से 04, कांकेर व बिलासपुर से 01-01) राज्य में आज कुल 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिला कोरबा से 14, मुंगेली से 11, बलौदाबाजार से 08, राजनांदगांव, कोरिया व कांकेर से 05-05, कवर्धा से 06, रायपुर व जांजगीर से 04-04, बेमेतरा से 03, रायगढ़ से 01, अन्य राज्य से 01 आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 848 सक्रिय मरीज हैं (एस.आर.एल. प्राईवेट लैब में पाए गए 02 पॉजिटीव प्रकरणों को जोड़कर).

  • वर्तमान में 48776 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं।

प्रदेश में कुल 19903 क्वारंटाइन सेंटर है जिनकी कुल क्षमता 705489 जिनमें वर्तमान में कुल 231935 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है. आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 278 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है. आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 4358 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.

20200608 2113094222255940835487182
20200608 2113118403883715150860459