शासकीय रुपया हजम करने वाले सरपंच सचिव जेल पंहुचे

निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर हुई कार्यवाही

अम्बिकापुर
अम्बिकापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आर.एन. सिंह द्वारा लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटकुरा के तत्कालीन सरपंच सोन साय एवं सचिव देव नारायण यादव द्वारा सर्व षिक्षा अभियान अंतर्गत बकाया निर्माण की राषि 2 लाख 90 हजार रूपए जमा नहीं करने पर छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के उपधारा 2 के अधीन वारंट जारी कर 28 जनवरी 2016 तक की कालावधि के लिए सिविल जेल में परिरूद्ध रखने की कार्यवाही की गई है।
गौरतलब है कि सर्व षिक्षा अभियान के तहत निर्माणाधीन प्राथमिक वि़द्यालय भवन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन, अतिरिक्त कक्ष सहित अन्य निर्माण कार्यों की राषि का आहरण कर तत्कालीन कुछ सरपंच एवं सचिवों द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया और न ही संबंधित राषि को जमा कराया गया। जिसके कारण निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने सर्व षिक्षा अभियान के जिला मिषन समन्वयक से ऐसे अपूर्ण निर्माण कार्यों एवं बकायादारों की सूची संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देष दिए हैं, ताकि शासकीय राषि के दुरूपयोग पर संबंधितों पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।