
कांकेर..एनएच 30 पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया..और इस हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई..जबकि 2 घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है!..
बीती रात हुए इस सड़क हादसे में तेज रफ्तार और शराब के नशे ने 4 लोगों को असमय काल के गाल में धकेल दिया..जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे..और खालेमूरवेंड से कांकेर की ओर जा रहे थे..इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पुल से टकरा गई..टक्कर इतनी भयावह थी..की कार सवार कुछ समझ पाते उससे पहले कार में आग लग गई.. कार सवार शराब के नशे में इस कदर धुत थे..की हादसे के बाद युवक कार से बाहर नहीं निकल सके..और जिंदा जल गए..
इधर राहगीरों की सूचना पर केशकाल थाने की टीम मौके पर पहुंची..और घटना में घायल 2 युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया..जबकि कार में लगी भीषण आग पर काबू पाने दमकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.. हालांकि भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है..और पुलिस मृतकों के संबंध में जानकारी एकत्र करने में जुटी हुई है!.