Balrampur: चौकी के सामने कुर्सी लगाकर पैसे गिनते नजर आया HC… वीडियो हुआ वायरल.. अधिकारियों ने कहा कर लेते है जांच!

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)...जिलें के तातापानी पुलिस चौकी के सामने कुर्सी लगाकर पैसे गिनते प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस विभाग ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है..और अब इस मामले में एडिशनल एसपी निमेश कुमार बरैया ने जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है!..

एनएच 343 अंबिकापुर -रामानुजगंज पहुंच मार्ग पर स्थित तातापानी पुलिस चौकी के सामने प्रधान आरक्षक  पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ है..प्रधान आरक्षक का नाम रविंद्र यादव बताया जा रहा है..जो तातापानी पुलिस चौकी में ही पदस्थ है..वही सोशल मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है..की प्रधान आरक्षक ट्रक ड्राइवरों से पैसे वसूल रहा है..ऐसे में अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए..मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है..हालांकि वायरल वीडियो कब का है यह पता नही चल पाया है!.

दरअसल प्रधान आरक्षक चौकी के सामने कुर्सी टेबल लगाकर बैठा है..और संभवतः प्रधान आरक्षक मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान किसी से पैसे लेते दिख रहा है..बहरहाल अब यह जांच का बिंदु है कि..प्रधान आरक्षक जुर्माने की राशि के साथ में दिखाई दे रहा है..या फिर उसने किसी से जुर्माने के एवज में पैसों की वसूली की है!..और वायरल वीडियो की हकीकत क्या है,यह तो जांच के बाद स्पष्ट हो जायेगा..लेकिन को तथ्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है..उसमे गौर करने वाली बात है..की मोबाइल  में वीडियो रिकार्ड कर..मोबाइल से ही वीडियो को प्ले करके दुसरे मोबाइल से रिकार्ड किया गया है..इससे साफ जाहिर हो जाता है..की प्रधान आरक्षक को किसी ने पैसा दिया भी है तो..उस पर किसी प्रकार का अहसान नही किया है..बल्कि अपने स्वार्थ की ही सिद्धि की है!..

देखिए वीडियो –