रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कबीरधाम (कवर्धा) जिले के एक दिवसीय संक्षिप्त और सघन प्रवास के दौरान जिले के विकास के लिए जनता को लगभग 115 करोड़ 50 लाख रूपए के निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने जिले के बैगा आदिवासी बहुल विकासखण्ड मुख्यालय बोडला में आयोजित बैगा महोत्सव और जिला स्तरीय बैगा सम्मेलन में 113 करोड़ रूपए के 16 विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास तथा लगभग दो करोड़ 50 लाख रूपए के पांच पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में लगभग 109 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से बोड़ला से ग्राम तरेगांव जंगल-दलदली पहुंच मार्ग के उन्नयन और पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने बैगा परिवारों को कम्बल भी वितरित किए। मुख्यमंत्री बोड़ला में जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें ग्राम कुम्ही के लिए स्वीकृत 54 लाख 82 हजार की रूपए लागत से बनने वाला छात्रावास भवन भी शामिल है। उन्होंने बोड़ला नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लिए नाली निर्माण आदि से संबंधित कार्यों का भी भूमिपूजन किया। डॉ. सिंह ने वहां दो करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित पेयजल टंकी का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, विधायक श्री अशोक साहू सहित अन्य अनेक जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।