धुमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार… गोधन न्याय योजना का हुआ शुभारंभ

क्रांति रावत, उदयपुर। जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्रामों बुले सरगवां सहित में धूमधाम से हरेली त्यौहार मनाते हुए गाय बैल और हल(नागर) का विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
इसके पश्चात 5 ग्रामीणों से गोबर खरीदी कर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। गोबर खरीदी के लिए दो पांच और दस किलो का बांस का पात्र रखा जाएगा। खरीदी के पश्चात गौठान में बने गड्ढे में रखकर चार दिन बाद उसे कचरा और केंचुआ से भरे पिट में डालकर वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा और बाड़ी का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो रहा है। सरकार द्वारा एक नई योजना हरेली तिहार के अवसर पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ हो रहा है, जिससे गांव के गौ पालकों को आर्थिक लाभ होगा पशुपालकों से गोबर ₹2 किलो की दर से खरीदी की जाएगी। जिससे वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे इस योजना से गौपालकों एवं गौ सुरक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा खुली चढ़ाई पर रोक लगेगी जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार एवं आय में वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जोन प्रभारी बबन रवि, सरगवां सरपंच सहित अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप साहू, सीईओ पारस पैकरा, एस डी ओ फॉरेस्ट एस एन मिश्रा, सहित कृषि विभाग से कुलजीत पैकरा, पशु विभाग से डॉ. संतोष कंवर सचिव नसीम, रोजगार सहायक नीरज, तकनीकी सहायक विवेक सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

https://youtu.be/DyTjMj9l2Pw