विशेष वाटिका का होगा निर्माण
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा विशेष वाटिका का निर्माण किया जाएगा। जिसमें साक्षर भारत द्वारा अक्षर वाटिका, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण वाटिका, पुलिस विभाग द्वारा शहीद वाटिका, ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा वाटिका, कृषि विभाग द्वारा उद्यान वाटिका, शिक्षा विभाग द्वारा अध्ययन वाटिका, नगरीय निकाय द्वारा आॅक्सीजोन, ई टीम द्वारा ई वाटिका, कौशल विकास द्वारा कौशल वाटिका, निदान नोडल अधिकारियों द्वारा निदान वाटिका आदि शामिल हैं।
10 लाख से अधिक पौधे लगेंगे
हरियर छत्तीसगढ़ में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में 10 लाख 12 हजार पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें वन विभाग के द्वारा 6 लाख पौधे, उद्यानिकी विभाग 70 हजार, शिक्षा विभाग 60 हजार पौधे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 50 हजार, श्रम, नगरीय निकाय 30-30 हजार पौधे, साक्षर भारत 25 हजार पौधे, कृषि और महिला बाल विकास विभाग 15-15 हजार, राजस्व विभाग, लोक निमार्ण, ग्रामीण यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण, खनिज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई को 10-10 हजार पौधे, जल संसाधन 14 हजार, मत्स्य पालन, पशुपालन 5-5 हजार पौधे, खाद्य, सहकारिता 3-3 हजार, पीएचई साढे़ तीन हजार, उर्जा विभाग 2 हजार, उद्योग 1 हजार, अंत्यावसायी विभाग के द्वारा 500 पौधे लगाए जाएंगे।