
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नशे में धुत एक युवक बाइक से तेज रफ्तार में सवार होकर पहले सड़क किनारे लगे बेरिकेड्स से टकराया, इसके बाद अनियंत्रित होकर खड़ी पिकअप वाहन में जा घुसा। भीषण टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापगढ़ के पास घटित हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक की पहचान और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। वहीं, हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।