
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..घर मे हो रही शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई जब दूल्हे के बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।मृतक बाइक से अपनी साली को छोड़ने अपने ससुराल गया हुआ था।जहाँ से घर वापसी के दौरान पिकप से बाइक सवार युवक की जोरदार भिड़ंत हो गई।इस भिड़ंत में युवक के सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
उक्त घटना नेशनल हाईवे क्र-43 पर ग्राम प्रतापगढ़ में शाम सात बजे की है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उलकिया बरबहला निवासी 33 वर्षीय सुलेश मांझी आ संतराम मांझी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।युवक बाइक से अपनी साली को छोड़ने ग्राम डुमरपारा कतकालो गया हुआ था।जहाँ से घर वापसी के दौरान युवक ग्राम प्रतापगढ़ में पिकप के पिछले हिस्से से टकरा गया।इस टक्कर में सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के दौरान युवक सिर में हेलमेट नही पहना हुआ था।अगर सिर में हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।घटना के बाद मृत युवक का शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाने के बाद पुलिस ने पिकप वाहन को जब्त कर लिया है।इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने पीएम के बाद युवक का शव घरवालों को सौंप दिया है।
शादी की खुशियां मातम में बदली:-
सड़क दुर्घटना में मृत युवक सुलेश मांझी के घर मे शादी की वजह से माहौल काफी खुशनुमा था।उसके छोटे भाई मुकेश मांझी की शादी की वजह से घर मे काफी चहल पहल था।मृतक की साली भी इस शादी में शामिल होने युवक के घर आई हुई थी।मंडप के दिन शाम सात बजे के करीब सुलेश अपनी साली को उसके घर छोड़कर वापस आ रहा था।तभी वह पिकप से टकराकर सड़क हादसे का शिकार हो गया और सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना की खबर लगते ही मृतक के घर मे सन्नाटा छा गया।पलभर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई।इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले युवक के घर मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।इस घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है वही मृतक की दो बेटियों के सिर से हमेशा के लिए बाप का साया उठ गया।इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
श्रद्धांजलि योजना के तहत पीड़ित परिवार को मिली दो हजार की सहायता राशि:-
इस घटना के बाद मृत युवक के घरवालों को श्रद्धांजलि योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा दो हजार की सहायता प्रदान की गई।ग्राम पंचायत उलकिया के सरपंच सचिव ने अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को यह राशि प्रदान की।इस संबंध में सचिव संजय पांडेय ने बताया कि श्रद्धांजलि योजना शासन की योजना है।जिसके तहत मृतक के अंतिम संस्कार हेतु परिवार को दो हजार की सहायता राशि दी जाती हैं।