रायपुर : छत्तीसगढ़ में टेनिस खिलाडियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर यह है कि राज्य सरकार ने राजधानी रायपुर में टेनिस स्टेडियम और अकादमी के लिए कृषि विश्व विश्वविद्यालय के पास 2 एकड़ की जमीन आबंटित कर दी गई है।
राज्य सरकार ने इसके लिए 7 करोड़ रूपए के बजट को भी मंजूरी दे दी है। जमीन और फंड मिलने के बाद राज्य लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। जल्द ही टेनिस स्टेडियम के निर्माण का काम सुरु किया जएगा। आपको बता दे की यह स्टेडियम 15 महीने में बन कर तैयार हो जाएगा।
टेनिस स्टेडियम के साथ साथ नेशनल इंटरनॅशनल लेवल के मैचों के लिए शानदार स्टेडियम भी बन जाएगा। स्टेडियम में 6 टेनिस कोर्ट होंगे। 5 कोर्ट पर खिलाडी प्रैक्टिश कर सकेंगे। और मुख कोर्ट पर नेशनल इंटरनॅशनल मैच कराये जाएंगे।
यहां पर खिलाडियों के लिए चेंजिंग रूम , अकादमी और मुख्य कोर्ट पर 3 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने कि जगह होगी , बाइक और कार की पार्किंग के लिए भी अलग जगह होगी।राजधानी में अब तक क्रिकेट , हाँकि , स्विमिंग, और एथलेटिक्स का इंटरनॅशनल स्टेडियम है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने कहा की यह स्टेडियम और एकेडमी खिलाड़ियो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।