कांकेर. ज़िले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसने विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल बेहोशी की हालत में पड़ी एक महिला को समय पर 108 संजीवनी एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं हो पाया. जिसके बाद उक्त महिला को बेहोशी की हालत में मालवाहक वाहन से अस्पताल ले जाया गया.
मामला चारामा नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर पारा की है. जहां की एक महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं था.. और वह बेहोश हो गई थी. परिजनों के मुताबिक़ उन्होंने 108 संजीवनी एक्सप्रेस पर कई बार फ़ोन लगाया. बावजूद इसके संजीवनी वाहन उनलोगों के पास नहीं आया.
जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में महिला को बेहोशी की हालत में मालवाहक ऑटो वाहन में अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है.. की जरुरतमंदो तक समय पर संजीवनी वाहन नहीं पहुंच पाई हो.. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं.. जहां ऐसी लापरवाही देखने को मिली है.