बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिला मुख्यालय केंद्र में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ में 7 जून से 14 जून तक सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,और इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम,लोकसभा में बिलासपुर के सांसद लखन लाल साहू,सरगुजा सांसद कमलभान, संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले शामिल हुए,और उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित कर केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई,लेकिन सरकार के द्वारा संचालित उन योजनाओं का लाभ देश की जनता को कितना मिला यह अलग विषय है,लेकिन सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में सम्मिलित होने आई ग्राम लूरगी कला की 70 वर्षीय वृद्धा एतवरिया पर किसी भी नेता या मंत्री का ध्यान नही गया,जिसे ट्राइसाइकल की दरकार थी,जिसे गांव के सरपंच शंकर प्रसाद पोया कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने पिकअप वाहन में लाद कर लाया था,और कार्यक्रम स्थल से एतवरिया की पोती उसे गोद मे उठा कर पिकअप वाहन तक ले गई ,बावजूद इसके वहाँ मौजूद जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ध्यान उस ओर नही गया।
बीएस सिदार प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विभाग
वही इस सम्बंध में कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी बीएस सिदार से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए ,कहा कि यदि उक्त वृद्ध महिला को ट्राइसाइकल की आवश्यकता है तो वे उसे देखकर उपलब्ध करवा देंगे।
गरीब जनता से नही सरोकार
सरकारी तंत्र का समूचा अमला वहाँ मूकदर्शक की भूमिका अदा कर रहा था,लेकिन चलने में असमर्थ हो चुकी इस वृद्धा को देखकर किसी का भी दिल नही पसीजा बल्कि अधिकारी एक दूसरे का मुँह ताकने लगे,और बचते नजर आए,भला यह कैसा विकास जिसकी हकीकत इन तीन वर्षों में धरातल तक नही पहुँच पाई।