
अम्बिकापुर. मैनपाट में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. जिसके बाद भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री साय बीते दो दिनों से मैनपाट में है और इन दिनों मैनपाट से ही छत्तीसगढ़ सरकार संचालित हो रही है.
मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होने के चलते इन दिनों प्रदेश के भाजपा सांसद, विधायक और संगठन के बड़े नेताओं का जमावड़ा मैनपाट में है. नेता मैनपाट की प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने के साथ ही शरणार्थी तिब्बतियों की संस्कृति को भी करीब से देख रहे है और आज मुख्यमंत्री भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे है. जिसके बाद वे प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे और प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन है.
छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में तिब्बत की संस्कृति की झलक नजर आती है. इसके अलावा बौद्ध धर्म से जुड़ी शिक्षा-दीक्षा भी मैनपाट में दी जाती है.