कांकेर. एक तरफ़ राज्य सरकार कोरोना वायरस को लेकर सभी को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है. इस वायरस को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम नहीं फैलाने ले साथ, किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील रही है. लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही उनके आदेश को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.. और लोगों को भयभीत कर रहे हैं. मामला चारामा जनपद क्षेत्र का है.
दरअसल चारामा जनपद के सीईओ ने व्हाट्सएप्प ग्रुप पर 14 मार्च को कोरोना वायरस कांकेर में फैलने का दावा किया है.. और लोगों को सावधान रहने के लिए आगाह भी किया है. लेकिन सीईओ द्वारा पोस्ट किए इस मैसेज से लोग दहशत में आ गए हैं.
इस मैसेज के वायरल होने के बाद कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे लोगों ने अफ़वाह फैलाने पर सीईओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि बीते दिनों एक शिक्षक ने भी व्हाट्सएप्प ग्रुप में कोरोना को लेकर एक गलत अफवाह फैलाई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था.