छत्तीसगढ़ : रोपा लगाने खेत जा रही महिला का भालुओं से हुआ सामना, चेहरे और पीठ का नोच लिया मांस

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं ने सुबह एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान भालुओं ने महिला के चेहरे और पीठ से मांस नोच लिया। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, तो आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मिलकर भालुओं को भगाया। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सेमरदर्री पंचायत की है।

जानकारी के मुताबिक, सेमरदर्री के बिलाईडांड निवासी महिला सेम कुंवर धान की रोपाई करने के लिए खेत जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो भालुओं और उनके बच्चों ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक भालुओं ने उसके पीठ और चेहरे पर वार कर दिया था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद भालुओं को भगाया। महिला को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।